यह ब्लॉग भोपाल नेमा समाज के सभी बन्धुओं
के लिए तैयार किया गया है इस ब्लॉग में समाज से जुडी समस्त गतिविधियों
का समावेश किया जायेगा यह ब्लॉग एक ऐसा मंच होगा जहाँ सभी जानकारियों
को सदेव के लिए संजोकर रखा जा सकता है सामान्यतः उपयोग किये जाने वाले व्हाट्सप्प
ग्रुप अथवा फेस बुक पर बनाये गये पेज इत्यादि सभी अत्यधिक अस्थाई एवं अव्यस्थित स्वरूप के होते है व्हाट्सप्प ग्रुप मे कही गई बातों को सदस्य अधिक समय
तक अपने मोबाइल में संचित नहीं रख पाते है क्योंकि सभी के मोबाइल की एक संग्रह क्षमता
होती है जिसके पूर्ण रूप से भर जाने के पश्चात न चाहते हुए भी बहुत कुछ हटाना पड़ता
है
यह ब्लॉग ओन लाइन सभी को उपलब्ध
रहेगा और इसे केवल नेमा समाज के लोग ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व देख सकेगा. नेमा
समाज की डायरेक्टरी बनाने के लिए आपकी जानकारी के नाम से एक पेज बनाया गया है जिसमे
जानकारी भरने के बाद यह ऑटोमेटिकली सेव हो जाएगी जिसे डायरेक्टरी के रूप में नेमा दिग्दर्शिका
के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा इस में प्रस्तुत की जाने वाली जानकारी के लिए आप अपने
विचार रख सकते हैं इसके लिये साइड बार में दिये गये आपके विचार की स्क्रीन पर आप अपने विचार भेज सकते हैं
आशा
है भोपाल के नेमा समाज के पदाधिकारी इस ब्लाग को सामाजिक गतिविधियों को गति देने एवं
सुव्यवस्थित करने में उपयोगी समझेगे ।
इसी आशा के साथ
-- अवधेश कुमार नेमा
No comments:
Post a Comment