नेमा समाज की गौरव श्री मति निधि आलोक गुप्ता भोपाल में शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में टैलेंट इंडिया अकादमी की संचालिका श्रीमती निधि गुप्ता सजा श्रम श्री शिक्षा सम्मान प्रदान किया गया **************************************** नेमा समाज के गौरव श्री आलोक गुप्ता भोपाल शहर के श्री आलोक गुप्ता को विश्व सागर फाउंडेशन द्वारा भोपाल रत्न अवार्ड 2016 प्रदान किया गया है यह अवार्ड उन्हें 24 मार्च 2016 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान के कर कमलों से प्रदान किया जायेगा **************************************** नेमा समाज की गौरव साक्षी देवी के मुखारबिंद से भागवत भक्ति रस प्रवाह की वर्षा नेमा समाज की गौरव नन्हीं बेटी सुश्री साक्षी देवी उम्र मात्र १५ वर्ष के मुखार-बिंद से प्रथम बार दिनांक 15 फ़रवरी 2016 से 22 फ़रवरी 2016 दोपहर1.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक अनवरत सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ में भागवत रस गंगा का प्रवाह किया गया !इस भागवत कथा का आयोजन नया भवन तुलसीनगर ग्राउंड अशोका हॉल स्कूल के पास शिवनगर जबलपुर में किया गया था सुश्री साक्षी देवी तुलसी नगर जबलपुर निवासी श्री रामनारायण नेमा जी की सुपुत्री हैँ ! नीचे के चित्र में वे अपने माता पिता के साथ दिखाई दे रही हैं उक्त कार्यक्रम के अवसर पर भागवत कथा के विभिन्न छाया चित्र नेमा युवा मंच , नेमा युवक संघ व् नेमा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जबलपुर नेमा समाज द्वारा नेमा समाज की गौरव भागवत कथा वाचक किशोरी साक्षी देवी का अभिनन्दन सम्मान किया गया समस्त पदाधिकारियों ने किशोरी साक्षी देवी को शाल श्रीफल व् पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन पत्र देते हुए उनका सम्मान किया व् उनके प्रथम सफल भागवत हेतु बधाई व् शुभकामनाएं दी । श्री राकेश नेमा जी सचिव नेमा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किशोरी साक्षी देवी जी से अगली भागवत समस्त नेमा समाज के सहयोग से नेमा समाज भवन जबलपुर में आयोजित करने का आग्रह किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेमा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आदरणीय श्याम नेमा जी सचिव राकेश नेमा जी नेमा युवक संघ के सचिव श्री संजीव गुप्ता जी डा डीपी नेमा आदरणीय प्रकाश नेमा जी पूर्व कोषाध्यक्ष नेमा युवक संघ श्री एम् एम् नेमा जी एड. पूर्व अध्यक्ष नेमा युवक संघ नवीन नेमा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सौरभ नेमा जी ब्रजेश नेमा जी का सहयोग विशेष रूप से प्राप्त हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत नेमा अध्यक्ष नेमा युवा मंच जबलपुर एवं महानगर संयोजक भाजयुमो द्वारा किया गया ----------------------------------------------------------------------- इस पृष्ठ पर अपने समाज के होनहार बालक बालिकाओं तथा समाज के सदस्यों की उपलब्धिओं को रखा जायेगा इसके लिए आप फोटो के साथ उपलब्धि का विवरण भेजे ताकि उसे यहाँ रखा जा सके